कोरोना वायरस से बचाव के लिए फादर पी विक्टर ने की भीड भाड से तौ

जौनपुर (विकास राय): सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर के प्रधानाचार्य एवं मिशन ग्रीन जौनपुर के अध्यक्ष फादर पी.विक्टर स्कूल के समय में जहां सुबह 7 से 5 बजे तक
स्कूल के कामकाज में अपना वक्त गुजारते थे।इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आगामी दो अप्रैल तक के लिए स्कूल बंद होने पर उन्होंने कहीं जाने से बेहतर घर स्कूल परिसर में रहना ही सुरक्षित माना है।
फादर पी विक्टर समय गुजारने के लिए इस समय घर में बाइबिल पढ़ते हैं और पियानों पर देशवासियों के स्वस्थ रहने लिए प्रार्थना करते हैं।इसके बाद बचे समय को वह अखबार पढ़कर गुजारते हैं।
फादर पी विक्टर हरफन मौला ब्यक्ति है।वह बाकी समय में विद्यालय के अंदर लगाये गये पेंड पौधों एवं फूलो की भी नियमित खुद देखभाल करते हैं।उन्होनें सभी से अपील की है की कोरोना से बचाव का सबसे बडा उपाय है की हम सभी लाक डाउन का पालन करे और अपने अपने घर पर रह कर अपने को अपने लोगों को सुरक्षित रक्खें।