मधुमास में प्रभु श्री राम का अवतरण होते ही कोरोना रूपी कोहरा छट जायेगा-फलहारी बाबा

अयोध्या वासी मानस मर्मज्ञ भागवतवेत्ता महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शिव राम दास जी फलहारी बाबा ने सबको पावन राम जन्मभूमि से वसंतीय नवरात्र एवं नव संवत्सर की अनंत शुभकामनाएं देते हुवे कहा की इस समय रुष्ट प्रकृति मानो संपूर्ण संसार को लिलने के लिए अपनी रसना पसार दी है। मानो मनुष्य के अहंकार को चूर करना चाहती हो।अखिल विश्व कोरोना जैसे महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है ।एक सूक्ष्मजीव समस्त मानव जाति को संकुचित कर दिया है ।शब्द सिमटकर चेहरे पर भाव बन गए हैं। मुख- मंडल की रेखाएं चिंताओं का जाल बुन रही है। महत्वाकांक्षी मानव चिंताओं के जाल में फंसा छटपटा रहा है।इस समय चीन से निकला हुआ वायरस पूरे विश्व को अपने आगोश में ले लिया है। तमाम देशों में लॉक डाउन हो गया है ।भारत में भी आज से कर्म योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की रक्षा के लिए अश्रु पूरित नेत्रों तथा रूधे गले से 21दिन के लिए लाक डाउन की घोषणा कर दी है यानी सबको घर में रहकर स्वयं को सुरक्षित रखना है ।ऐसे में आप घर पर रहकर क्या करें तो इसके लिए अपनी बुद्धि के अनुसार आपके लिए संदेश है।
आप घर पर रहकर मनसे सर्वव्यापी ईश्वर की प्रार्थना करें। नवरात्र में मां भगवती का ध्यान पाठ करें। रामचरितमानस का पाठ करें। और अपने परिवार के साथ सद्वृत्ति का विकास करें ।फुर्सत के आलम में अपने बच्चों के साथ बैठकर ज्ञान विज्ञान की चर्चा करें। बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करें ।घर को ही कुछ दिनों के लिए मंदिर और पार्क बना लीजिए। 21 दिन कोई ज्यादा समय नहीं है अनेकानेक तपस्वी हिमालय की कंदरा में जीवन बिता दिए ।आप भी तो उन्हीं के वंशजों में से एक है।संयम और धैर्य रखें ।विश्वास और प्रार्थना दोनों अदृश्य है पर असंभव चीजों को संभव बनाते हैं ।आप विश्वास रखें इस भयावह रजनी का भी रवि की प्रकीर्ण किरणें नाश करेगी। सर्व विदित हो रामलला भी साकेत धाम के नवनिर्मित गर्भगृह में विराजमान हो चुके हैं। मधुमास में उनका अवतरण होते ही करोना का कोहरा छॅट जाएगा।कोकिल कूक उठेगी, भौरे पुष्प पंखुड़ियों पर गुलजार करने लगेंगे ।और प्रकृति पुनः राम इच्छा से सुखदाई हो जाएगी ।विश्राम में मुझे आप सभी श्रद्धालुओं से बस यही कहना है कि
“कोकिलः यापय दिवसान् तावद् विरसान् करील विटपेषु।
यावन्मिलदलिमालः कोपि रसालः समुल्लसति।@विकास राय

About Post Author