गाज़ीपुर जिलाधिकारी ने दी इन गाड़ियों को लॉक डाउन में छूट

1 min read

गाज़ीपुर (विकास राय): ग़ाज़ीपुर 26 मार्च 2020 जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत पूर्व  में जारी लॉक डाउन निषेधाज्ञा के क्रम में घरेलू उपकरण की सामग्रियों यथा गेहूं, चावल ,आटा, बेसन, मैदा ,दाल ,तेल ,घी, डालडा ,रिफाइन,साबुन ,टूथपेस्ट,समस्त प्रकार के मेवा ,आलू ,समस्त प्रकार की सब्जियां व समस्त प्रकार के फल ,दूध तथा समस्त प्रकार के पेट्रोलियम पदार्थ, एलपीजी पशुओं के चारे से संबंधित पशु आहार ,भूसा, चिकित्सीय उपकरण , दवा, सोडियम हाइपोक्लोराइट, क्लोरीन ,ब्लीचिंग पाउडर तथा अन्य प्रकार के केमिकल्स जो फर्श क्लीनर/ सैनिटाइजर मे  प्रयोग किए जाने वाले हैं से संबंधित गाड़ियों को जनपद के बॉर्डर या जनपद के अंदर लाने ।ले जाने हेतु  प्रतिबंध /निषेधाज्ञा से पूर्णतया मुक्त किया गया है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस प्रकार के मालवाहक वाहनों के परिचालन में लॉकडाउन के दृष्टिगत कोई कठिनाई न होने पाए।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सामानों का परिवहन करने वाले किसी भी वाहन को जनपद के अंदर आने से या जनपद के अंदर से ले जाने से ना रोका जाए । आदेश का तत्काल प्रभाव से कड़ाई से अनुपालन हो
पूरे भारत में  25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के
निर्देश पर लॉक डाउन किया गया है। प्रधानमंत्री के निर्देश के
अनुपालन आज जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक
ओम प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार ने लॉक डाउन के दुसरे दिन पुलिस बल के साथ शहर
के विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण कर जनपदवासियों से जनपद में लागू लॉक
डाउन को सफल बनाते हुए घरो में ही रहने की अपील की। उन्होने सब्जी,ठेले खुम्चे वालो को सुरक्षा के दृष्टिगत मास्क भी वितरण किये उन्होने पैदल ही गली-मुहल्ले एंव सड़को पर गस्त करते हुए इधर-उधर सड़को पर खडे़ लोगो को घर में रहने के साथ सर्तकता एवं सावधानी बरतने की अपील की।जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने आज कचहरी होते हुए महुआबाग, मिश्रबाजार,कोतवाली, कपूरपूर, ,एम0 ए0 एच इण्टर कालेज होते,सब्जी मण्डी मे विक्रेताओ से दोपहर 12 बजे तक ही दुकान खोलने को कहा।ततपश्चात आलमपट्टी होते हुए रेलवे स्टेशन, लंका , सैनिक चौराहा विकास भवन ,गोराबाजार,पीजी कालेज के क्षेत्रो का भ्रमण कर लाउडस्पीकर माध्यम से लोगो को घरो में बने रहने को कहा तथा किराना,एवं सब्जियो एंव रोजमर्रा के वस्तुओ की खरीददारी हेतु दुकानो पर दो से अधिक व्यक्तियों की संख्या मे भीड़ न लगाने को कहा।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!