डाक्टर राजेश सिंह की गाजीपुर वासियों से जनता कर्फ्यू के समर्थन की अपील

1-प्रत्येक भारत वासी सजग रहे,सतर्क रहें,बहुत जरूरी हो तो घर से बाहर निकले,आने वाले एक सप्ताह तक सारे काम घर से ही करे।
2-60 से 65 वर्ष के ऊपर आयु के लोग ज्यादा सतर्क रहें,घर से बाहर न निकले,क्योकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता औरो की अपेक्षा कम होती है इसलिए उनको संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है।
3-इस रविवार यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करे घर से बाहर न निकले ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके।
4-अफवाहों से बचे और अफवाहों को फैलने से रोके।
5-दिन में कई बार हाथो को साबुन या हैंड वाश से अच्छी तरह साफ करें।
6-सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करे,और आपके अगल बगल में कोई संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति मिले तो तुरन्त अपने नजदीक के अस्पताल, चिकित्सक या संबंद्धित अधिकारी को सूचित करें।
गाजीपुर जनपद के प्रमुख चिकित्सक
डा० राजेश सिँह
प्रदेश उपाध्यक्ष- दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश की अपील

About Post Author