सेण्ट जान्स सिद्दिकपुर जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कोरोना वायरस पर लोगों से क्या कहा

जौनपुर (विकास राय): सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुवे कहा की यह समस्या किसी की ब्यक्तिगत समस्या नहीं है।कोरोना वायरस से उत्पन्न समस्या राष्ट्रीय एवं वैश्विक समस्या है।हमें इससे खुद को बचाते हुवे दूसरों की भी सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक है।स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गाईडलाईन का हमें अक्षरशः पालन करना है।
आपने प्रधानमंत्री मोदी जी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू में सबकी महत्वपूर्ण भागीदारी की अपील करते हुवे कहा की बसुधैव कुटुम्बकम के लिए सबको मिल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।फादर पी विक्टर ने सभी से अपील करते हुवे कहा की इस समय बहुत आवश्यक न हो तो बाहर न जायें।अपने घर में रह कर पुस्तकें पढे।इस समय आप घर पर रामायण.गीता.कुरान. बाइबल समेत अन्य धार्मिक ग्रन्थ का अध्ययन करें।पूरे परिवार को समय दिजिए. सभी के साथ परिवार के लिए मित्रो के लिए पडोसी के लिए शुभचिंतकों के लिए प्रार्थना करें।
समूचे राष्ट्र एवं विश्व के लिए प्रार्थना करें।जरूरतमंद की मदद किजिए. भूखे को भोजन के साथ साथ कुछ दान किजिए।फादर पी विक्टर ने सभी से स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश का पालन करते हुवे कहा की कोरोना वायरस को हराने के लिए हमें श्रम नहीं करना है।बस हम सभी को अपने घर में रहना है।फादर विक्टर ने लोगों से आगामी जनता कर्फ्यू को राष्ट्र हित में राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाने का अनुरोध किया है।@विकास राय