करीमुद्दीनपुर पुलिस कर्मी पर वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी के द्वारा फायरिंग

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह गुरूवार को भोर में अपने हमराहीयों के साथ दुबिहां मोंड लट्ठूडीह तिराहे पर वाहन चेक कर रहे थे। उसी दौरान लट्ठूडीह गोंडउर तिराहे की ओर से तेज रफ्तार से आते हुए एक मोटरसाइकिल को देखकर जब टार्च जला कर रुकने के लिए इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल लेकर वहां से भागने लगे। पीकेट ड्यूटी का सिपाही कांस्टेबल अभिषेक यादव ने जब आगे बढ़कर रोड पर डंडे से इशारा कर रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अचानक हरकत में आकर पिस्टल निकाल लिया गया तथा कांस्टेबल अभिषेक यादव पर निशाना लेकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया। यह तो संयोग था की पिस्टल की गोली अभिषेक यादव के बाएं कंधे के बगल से निकल गई ।कान्स्टेबल अभिषेक यादव अचानक गोली चलने से हडबडाहट में रोड के उत्तर पूरब के कोने में तिराहे पर गिर गया।मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति तेजी से वहां से भागने लगे। तत्काल हम पुलिस वाले उनका पिछा करने लगे तभी रेलवे फाटक बंद होने के कारण ब्रेकर के पास हडबडाहट में दोनों मोटर सायकिल समेत गिर गये।तत्काल फुर्ती से हमराहियों के द्वारा दोनों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।दोनो की जब तलाशी ली गयी तो मोटर सायकिल पर पिछे बैठे ब्यक्ति के हाथ में 32 बोर का पिस्टल तथा उसके पैण्ट से एक चाकू और चालक की तलाशी के दौरान उसके पैण्ट से एक अवैध तमंचा तथा दूसरे जेब से 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।मौके पर मौजूद हीरो होण्डा ग्लैमर एपी 32बी3107 को भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया।थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया की गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त पंकज सिंह यादव पुत्र रामगहन सिंह यादव सुखडेहरा थाना भांवरकोल. एवं मुकेश राजभर पुत्र श्रीनिवास राजभर सुखडेहरा थाना भांवरकोल के निवासी हैं।इन दोनों के खिलाफ भांवरकोल एवं करीमुद्दीनपुर थाने में पहले से आपराधिक मुकदमा दर्ज है।दोनो को संबंधित धाराओं में निरूद्ध कर जेल भेज दिया गया।बरामदगी के बारे में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया की 1 पिस्टल32 बोर 3 जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा 32 बोर।एक तमंचा 315 बोर दो कारतूस 315 बोर।एक चाकू एवं गलैमर मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी है।इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह.उ०नि०पवन सिंह.उ०नि०रविन्द्र नाथ राय.हे०का०लाल बहादुर मौर्या.का०नीरज यादव. का०शिव विजय सिंह.का०दुर्गा प्रसाद एवं का०अभिषेक यादव शामिल रहे।