जिम म्यूजियम स्विमिंग पुल.थियेटर आदि 2 अप्रैल तक बन्द-डी एम गाजीपुर
जिम, म्युजियम, स्विमिंग पुल, थियेटर आदि 2 अप्रैल तक बन्द- डीएम गाजीपुर
गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर कोरोना-19 बीमारी की रोकथाम एंव नियंत्रण हेतु शैक्षिक संस्थान, जिम, म्युजिय,पर्यटन स्थान, सांस्कृतिक एवं सामाजिक केन्द्र, स्वीमिंग पुल एंव थियेटर आदि को दिनांक 02 अप्रैल 2020 तक बन्द किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत करते हुए उसका कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एंव उससे बचाव को दृष्टिगत रखते हुए अपने तहसील अन्तर्गत स्थित जिम, म्युजियम, पर्यटन स्थल, सांस्कृतिक एंव सामाजिक केन्द्र, स्वीमिंग पुल, एवं थियेटर आदि ऐसे स्थान जहां पर 50-60 व्यक्तियों के इकट्ठा होने की संम्भावना है, उनका चिन्हांकन करते हुए बन्द किये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चत कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या से अवगत कराने को कहा हैै। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एंव उदासीनता न बरती जाय।@विकास राय