पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रीत यादव के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता

गाज़ीपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के प्रमुख किसान नेता के साथ साथ बाराचंवर में जिला पंचायत के सदस्य के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रामप्रीत यादव के निधन पर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह उनके आवास पर पर पहुंच कर उनके परिजनों से मिल कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किए।उन्होंने कहा की स्व०राम प्रीत यादव बडे ही कर्मठ एवं जुझारू ब्यक्ति थे।वह सदैव गरीबों असहाय एवं जरूरतमंद के समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत रहा करते थे।उनके असमय निधन से पूरा क्षेत्र मर्माहत है।बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के लोग आपकी कमीं को सदैव महसूस करेंगे।

उनके बेटे से मिलकर के डाक्टर सानन्द सिंह ने उसे पढ़ाने की जिम्मेदारी ली और कहा की इस बच्चे को पढ़ा करके स्वर्गीय रामप्रीत यादव के सपनों को इसी के माध्यम से समाज में हम पूरा करेगें।


इस मौके पर प्रधान मुरली सिंह. श्री प्रकाश राय जी , बब्बन सिंह , प्रधान तारकेश्वर बाबा, ग्राम प्रधान पिहुली वेद प्रकाश यादव ,उमेश यादव ,अशोक यादव, कृष्णा यादव और उपस्थित सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Post Author