जनहित एवं जागरूक करने के लिए मास्क एवं हैण्ड वाश का वितरण किया

गाज़ीपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद में भी समाजसेवी लोगों द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को इस समय जागरूक किया जा रहा है।महेन्द स्थित एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान ने सभी से अपने हाथों को दिन में कम से कम चार बार हैण्ड वाश या साबून से साफ करने की बात कही।उन्होंने कहा की हम सभी अगर सचेत रहे और स्वास्थ्य मंत्रालय के द्दारा जारी गाईड लाईन पर अमल करें तो कोरोना वायरस से हम सभी सुरक्षित रह सकते है।

अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द. दिनेश राय गुड्डू प्रोपराइटर विनायक प्रोडक्ट लट्ठूडीह दुबिहां मोंड एवं ए वन मार्ट दुबिहां मोंड के प्रोपराइटर सुभाष सिंह.सत्यम सायकिल स्टोर के प्रोपराइटर शिब्बू मिश्रा के द्वारा जनहित में एवं लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क एवं हैण्ड वाश का वितरण किया गया।

ए वन मार्ट दुबिहां मोंड पर सुभाष सिंह के द्वारा पत्रकार यशवंत सिंह एवं अन्य लोगों का हैण्डवाश से हाथ धुलवाया गया साथ ही उपस्थित लोगों को हैण्डवाश भेंट किया गया।सुभाष सिंह ने कहा की हर ब्यक्ति अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो जाये और आवश्यक एहतियात बरते तो इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।इस मौके पर पियुष सिंह.अनिकेत सिंह.अंकुश सिंह.रितेश कुमार.अंगद कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author