पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम ने दी कोरोना से बचाव की जानकारी

मोहम्मदाबाद (विकास राय): पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम ने अपने कार्यालय पर स्टाफ व आने वाले आगंतुको को कोरोना से बचाव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा की कोरोना से बचाव के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी कॉलेजों, सिनेमाघरों, बाजारों के साथ उन तमाम संस्थानो जहाँ ज्यादा लोग एकत्र होते हो सब पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। क्षेत्र में किसी भी तरह से इस महामारी का कोई शिकार ना हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी अधिकारी अपने कार्यालय व जगह जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन कर बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बिनय गौतम ने भी अपने कार्यालय पर समस्त स्टाफ व आने-जाने वाले आगंतुकों को कोरोना से बचाव की विस्तृत जानकारी दी।
सिर दर्द सांस लेने में तकलीफ. छींक आना.सुखी खांसी आना.बुखार.शरीर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।यह जरूरी नहीं है की यैसे लक्षण पाये जाने वाले कोरोना की चपेट में हो।बदलते मौसम एवं एलर्जी से भी कुछ लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं।उन्होंने कहा की बचाव ही सबसे बडा उपाय है.आप सभी दिन भर में चार बार कम से कम अपने हाथ को साबुन या हैण्ड वास से साफ किजिए।पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व लें।गंदे हाथो से अपने आंख नाक मुंह चेहरा को न छुए।किसी व्यक्ति से गले न मिले और नहीं हाथ मिलायें।सार्वजनिक जगहों पर न थूकें।बाथरूम को साफ रक्खें।भींड वाले स्थान पर जाने से बचे.अगर जायें तो मास्क पहन कर जाये|