श्री बब्बन राय महिला महाविद्यालय कनुवान गाजीपुर का उद्घाटन 4 मई को

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के कोटवां लट्ठूडीह मुख्य मार्ग पर कनुवान में स्थित श्री बब्बन राय महिला महाविद्यालय सम्बद्ध वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का उद्घाटन समारोह 4 मई सोमवार को आयोजित किया जायेगा।इस महाविद्यालय के प्रबंधक मृत्युंजय राय ने बताया की इस महाविद्यालय में हिन्दी. गृह विज्ञान. समाज शास्त्र. शिक्षा शास्त्र. भूगोल.मध्यकालीन इतिहास एवं राजनीति शास्त्र विषय की मान्यता है।मृत्युंजय राय ने बताया की बी ए में प्रवेश की प्रकिया प्रारम्भ है।उद्घाटन के लिए महाविद्यालय में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है।

About Post Author