जब अचानक बाल सुधार गृह पहुंच गई राज्य मंत्री

जब अचानक बाल सुधार गृह पहुंच गई राज्य मंत्री
गाजीपुर। शनिवार की देर रात अचानक सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंच बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने संबंधित लोगों से व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत की। इसके साथ ही पांच दिवसीय व्यवसायिक कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि बाल सुधार गृह में पांच दिवसीय व्यवसायिक कार्यक्रम आयोजन किया गया हैं। बच्चों को आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस मौके पर सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। प्रदेश के सभी बाल सुधार गृह में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया हैं, जिससे बच्चे बाल सुधार गृह से बाहर जाने पर स्वम को सशक्त व आत्मनिर्भर महसूस कर सकें। हमें पूरा आशा व विश्वास हैं कि यह बच्चें आगे अपना अच्छा जीवन-यापन करेगें। कहा कि भाजपा ही एक ऐसी सरकार हैं, जो हर वर्ग के बारे में सोचती है और उनका दुख समझती हैं। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी जी को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।