March 26, 2025

*जनपद कारागार गाजीपुर में क्रिसमस पर मिष्ठान एवं कंबल वितरण*

IMG-20211226-WA0056

*जनपद कारागार गाजीपुर में क्रिसमस पर मिष्ठान एवं कंबल वितरण*

गाजीपुर जनपद के लूर्दस बालिका इंटर कालेज के सौजन्य से जनपद कारागार में क्रिसमस का पर्व अनोखे अंदाज में मनाया गया।सिस्टर अल्फोंशा एवं फादर अजय के दिशा निर्देशन में कारागार के बंदियो को मिष्ठान एवं कंबल वितरण कर सही मायने में क्रिसमस का पर्व मनाया गया।

गाजीपुर जनपद के लूर्दस बालिका इंटर कालेज के सौजन्य से जनपद कारागार में क्रिसमस का पर्व अनोखे अंदाज में मनाया गया।सिस्टर अल्फोंशा एवं फादर अजय के दिशा निर्देशन में कारागार के बंदियो को मिष्ठान एवं कंबल वितरण कर सही मायने में क्रिसमस का पर्व मनाया गया।जाडे में कंबल प्राप्त करने वाले सभी बंदियो ने खुशी के साथ उपहार स्वीकार करते हुए सभी को क्रिसमस की बधाई दी।सिस्टर अल्फोंशा ने बताया की जनपद कारागार में 100 कंबल और 300 टोपी का वितरण किया गया।इस अवसर पर
सिस्टर अल्फोंशा प्रधानाचार्य लूर्दस बालिका इंटर कालेज.फादर अजय.सिस्टर संजीता. सिस्टर प्रीती. सिस्टर अंजना. सिस्टर रोजेलिन.एवं लूर्दस कान्वेंट बालिका इंटर कालेज की छात्राएं उपस्थित रहीं।

About Post Author