सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल: इंटर हाउस सोलो सोंग कंपटीशन का आयोजन

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल: इंटर हाउस सोलो सोंग कंपटीशन का आयोजन
गाज़ीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल,गाधिपुरम (बोरसीया),फदनपुर-गाजीपुर में इंटर हाउस सोलो सोंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चे सरदार पटेल, कर्मवीर, विवेकानंद एवं अंबेडकर नामक चार हाउस में बटे थे।कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज,गाजीपुर परिवार की संरक्षिका माता श्रीमती सावित्री सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तीन वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता के उप कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 1 से 3 तक, कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 4 से 6 तक तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उप कनिष्ठ वर्ग के कविता पाठ में चंदनु तिवारी कक्षा 3 सरदार पटेल हाउस प्रथम स्थान ,आराध्या राय विवेकानंद हाउस कक्षा 1 द्वितीय स्थान तथा शिवांगी मिश्रा कक्षा 2 हाउस से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कर्मवीर हाउस की मानसी यादव कक्षा 7 प्रथम स्थान विवेकानंद हाउस की शोर्वी वर्मा कक्षा 7 ने द्वितीय स्थान तथा अंबेडकर हाउस की निधि यादव कक्षा 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने धार्मिक गीत प्रस्तुत करते हुए सरदार पटेल हाउस के समर्थ कक्षा 4 ने प्रथम स्थान कर्मवीर हाउस की अंशिका कक्षा 4 द्वितीय स्थान तथा अंबेडकर हाउस की उत्कृष्टी कुशवाहा कक्षा 4 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती माया नायर मैडम, सेंट जॉन्स स्कूल गाजीपुर से एवं प्रसिद्ध हिंदी गायक ज्ञान प्रकाश सिंह गाजीपुर ने परिणाम की घोषणा की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनको नित्य नई बुलंदी छूने का आशीर्वाद दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी पदाधिकारियों एवं निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों को हर रोज छोटे लक्ष्य को प्राप्त कर बड़े लक्ष्य की ओर उन्मुख होने का संदेश दिया। इस मौके पर सत्यदेव कालेज के निदेशक अमित रघुवंशी, सत्यदेव कॉलेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, सीसीए हेड शिवांगी सिंह, अवनीश राय एवं आकांक्षा राय उपस्थित रहे तथा संचालन का कार्य रामनिवास उपाध्याय ने किया। उक्त प्रतियोगिता के समापन उपरांत बच्चों ने क्रिसमस को बड़े धूम-धाम से मनाया। उस दौरान बच्चों द्वारा एक झोपड़ी बनाई गई जो माता मरियम और जीसस क्राइस्ट को समर्पित की गई। मानवी उपाध्याय-नर्सरी संता क्लाज के रूप में उपस्थित सभी बच्चों एवं आगंतुकों के बीच चॉकलेट एवं उपहार बांटकर इस पवित्र त्यौहार को सार्थक बनाया।