ट्रैक्कर से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, जिन्दा जले दो

ट्रैक्कर से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, जिन्दा जले दो

आजमगढ़। अयोध्‍या मार्ग पर स्थित कंधरापुर थाना के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रक की टक्कर के बाद कार धू-धू कर जल उठी। इससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। बुरी तरह से जल जाने के कारण शवों की शिनाख्त बड़ी मुश्किल से हो सकी। दोनों कार से कहां जा रहे थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बलेनो कार कंधरापुर थाने के समीप ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गयी। इसके साथ ही कार आग के गोले में तब्दील हो गयी। सूचना के तत्काल बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंच गया, लेकिन कार में बैठे दो लोग बुरी तरह जलने के कारण काल के गाल में समा चुके थे। शनिवार की सुबह काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव की पहचान कंधरापुर थाने के खरसौनी गांव निवासी विद्या उपाध्याय (25) और कंधरापुर गांव निवासी असलम (35) के रुप में की। इनके परिवार के लोगों ने शव की पुष्टि की है।

About Post Author