गाजीपुर से पटना तक बनाई जाएगी नई कारिडोरःमनोज सिन्हा

गाजीपुर से पटना तक बनाई जाएगी नई कारिडोरःमनोज सिन्हा
बोले, मैं आभारी हूं उत्थान फाउंडेशन का, जिसने मुझे आपके बीच उपस्थित होने का अवसर दिया
सुबह से देर शाम तक कई कार्यक्रमों में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल
गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्य मनोज सिन्हा ने तीन दिवसीय जनपद प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह से लेकर देर शाम तक कई कार्यक्रमों में शिरकर किया। भांवरकोल के सहरमाडीह में नवनिर्मित किनवार कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण के साथ ही जिला मुख्यालय से सटे बयेपुर देवकली स्थित समाजसेवी संस्था उत्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में श्री सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में अस्थिरता का माहौल समाप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि पहले गरीबी हटाओं का जो नारा दिया जा रहा था, वह नारा ही साबित होता था। जबकि आज गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके घर पहुंच रहा है। देश में भय भूख, और भ्रष्टाचार समाप्त हो रहा। विश्व में भारत का सम्मान बढ़ता जा रहा है। आर्थिक विकास के साथ ही धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास भी हो रहा है।
आज का भारत आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है। श्री सिन्हा ने कहा कि मैं जिस प्रदेश में हूं, वह देश की सीमा से जुड़ा हुआ है। जहां आतंकवाद समाप्त हो सकता है, यह कोई सोच भी नहीं सकता। वहीं आज वहां शांति का माहौल है। इसके साथ ही दुश्मनों तक को पता है कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। वर्ष 2014 से पहले इस देश में जो लोग सत्ता में थे, वह गरीबों के हक पर डाला डाल रहे थे।
सरकारी संसाधनों की लूट-मार मची हुई थी। सत्ता में बैठे लोग ही भ्रष्टाचार में लिप्त थे। लेकिन देश के सौभाग्य से 2014 मई के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी, जो निरंतर देश का विकास कर रही है। आज देश हो या प्रदेश, सड़क, पुल शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी दुविधाओं के मामले में एक नया आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि गत दिनों भेटवार्ता में केंद्रीस सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही गाजीपुर से पटना तक एक नई कारिडोर बनाई जाएगी।
इसके साथ ही नितिन जी द्वारा मरदह-सैदपुर नेशनल हाइवें की घोषणा अपने ट्यूटर एकाउंट द्वारा की गई। कहा कि मैं आभारी हूं उत्थान फाउंडेशन का, जिसने मुझे आपके बीच उपस्थित होने का अवसर दिया। अभी संजीव जी ने लोकार्पण कराया। यहां कुछ सुविधाएं पहले से ऊपर हुई है। चिकित्सा की सुविधा भी गरीब लोगों को मिले, इसका इंतजाम कर रहे हैं। चार शौचालयों को भी आपको समर्पित किया गया है। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत, विधायक सुभाष पासी, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, सुनील सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, संकठा मिश्रा, शशिकांत शर्मा, नरेन्द्र सिंह, रमेश सिंह पप्पू, मनीष सिंह बिट्टू, राजेश भारद्वाज, रामराज बनवासी, राममूर्ति बांसफोर, ओमप्रकाश तिवारी बच्चा, प्रवीण त्रिपाठी, सुरेश बिंद, रामराम बनवासी, जितेंद्र सेठ, आनन्द सिंह, राकेश राय, शशिपाल सिंह घूरा, विनोद राय, प्रमुख राहुल राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। अध्यक्षता सच्चिदानंद राय तथा संचालन संजीव गुप्ता ने किया। अंत में उत्थान फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सचिव संजीव गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद श्री सिन्हा रौजा स्थित बैजनाथ इंटर कालेज में अनुज मिश्रा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।