पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे चार बदमाश गिरफ्तार

गाज़ीपुर जनपद की नगसर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह के 3:40 मिनट पर पियजुआ पुलिया के पास से पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे चार अभियुक्तों को चार गोवंश सहित दो अदद तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस तथा चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। नगसर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अपने क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुखबीर की सूचना के आधार पर पियजुआ नहर पर पुलिया के पास से एक पिकप में चार अदद गोवंशीय बछड़ा वध हेतु बिहार ले जाते समय चार अभियुक्तों नौसाद पुत्र वजीर निवासी ग्राम रक्सहा थाना दिलदारनगर, शेषु पासवान पुत्र चन्द्रदेव पासवान निवासी ग्राम खजुहा थाना सुहवल, हासीब खान पुत्र तौहिद खान निवासी महादेव मन्दिर के पास थाना दिलदारनगर, रामबचन राजभर पुत्र स्व0 मिठाई राजभर निवासी ग्राम सोनहरियाँ फुल्ली थाना जमानियाँ को गिरफ्तार कर लिया गया। दो अभियुक्त नौसाद व शेषु पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे जिन्हें कड़ी मसक्कत से दो अदद देशी तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस तथा 4 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों को गोवंश बध अधिनियम और विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में नगसर थानाध्यक्ष के साथ उ0नि0 होरिल यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 रुद्र प्रताप सिंह, का0 अजीत वर्मा, का० राजबहादुर, का० उपेन्द्र गौड़ मौजूद रहे।

About Post Author