हुआ पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हुआ पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
गाजीपुर। श्री धनेश्वर पी०जी० कालेज कुसुम्हीं खुर्द का पांच दिवसीय बीएड,बीटीसी की संयुक्त स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर व मतदाता जागरुक रॆली 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया गया।जिसमें छात्र व छात्राओं को सॆल्यूटिंग,रिपोर्टिंग,मार्चिग,प्रार्थना,झण्डा गीत,भोजन बनाना,गांठ बांधना,टेण्ट निर्माण,पुल निर्माण,हॆंगर बनाना,दिशा ज्ञान,खोज के चिन्ह,चिकित्सा,सेवा गांठ,पारवारिक संस्कार,आपात कालीन सहायता आदि का प्रशिक्षण दिया गया।शिविर का उदघाटन कालेज के प्रबंधक कन्हॆया यादव ने मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण करके किया। समापन अवसर पर मतदाता जागरुक रॆली निकाली गयी जो महाविद्यालय परिसर से शुरु होकर सिरगिथा,पहलवानपुर होते हुए अनेक गांवो का भ्रमण किया।तत्पश्चात आयोजित रॆली को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक कन्हॆया यादव ने कहा राष्ट्र के नवनिर्माण मे स्काउट गाइड के छात्र व छात्राओं की अहम भूमिका हॆ।आपातकालीन समय मे स्वयं सेवको को बढ चढ कर भागीदारी करना चाहिए क्यों की परोपकार से बढ के दूसरा कोई धर्म नही हॆ।प्रशिक्षण शिविर मे टोली नायक नीलम कुमारी,रुकमीणी सिंह,खुशी यादव,प्रिती सिंह,रीशा कुमारी,अनुष्का वर्मा,शशीकांत,रोहित,जितेन्द्र,अजरुदीन,प्रशिक्षण का कार्य आचार्य मुकेश कुमार,अमन राय,अखिलेश यादव,जिला प्रशिक्षण आयुक्त शिवकुमार यादव,रबि यादव किया।इस अवसर पर प्राचार्य डा० रवीन्द्र यादव,डायरॆक्टर पप्पू यादव,रमाकांत कुशवाहा,सुभाष यादव,अंगद यादव,पन्नालाल यादव आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे।