March 26, 2025

वाराणसी में पीएम मोदी ने 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अमूल प्लांट का कियाा शिलान्यास

pm-modi-in-varanasi_1640256609

वाराणसी में पीएम मोदी ने 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अमूल प्लांट का किया शिलान्यास

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 500 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी के करखियांव में बनने वाले अमूल प्लांट का शिलान्यास किया। दो साल में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।

 

वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करखियांव में बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट ) की आधारशिला रखी। यह प्लांट कई मायनों में उपयोगी साबित होगा। एक ओर जहां इस प्लांट से 50 किलोमीटर तक के गांव जुड़ जाएंगे। वहीं प्लांट के शुरू होने के बाद कंपनी की ओर से गांवों में दुग्ध कलेक्शन सेंटर भी खोले जाएंगे। हर गांव में दूध समिति बनाए जाने के साथ ही इस परियोजना में दूध के अलावा आइसक्रीम, पनीर, खोवा, मक्खन का भी उत्पादन होगा। दुग्ध उत्पादकों को कंपनी अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भी वर्ष के अंत में भुगतान करेगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश साढ़े आठ लाख करोड़ रुपए का दूध-उत्पादन करता है। यह राशि गेहूं और चावल के उत्पादन से भी ज्यादा है। किसान न केवल दूध से बल्कि गोबर से भी कमा पाएंगे। दूध से भी ज्यादा पैसा गोबर से किसान कमा सकेंगे। यह प्लांट जब तैयार हो जाएगा तो पूरा बनारस और आसपास के लाखों किसानों को फायदा होगा। उन्होंने इसे यूपी में श्वेत क्रांति से जोड़ा।

About Post Author