March 26, 2025

धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित और भड़काऊ भाषण, अब हरिद्वार में दर्ज हुई FIR

hate-speech-16402726703x2

धर्म संसद में विवादित और भड़काऊ भाषण, अब हरिद्वार में दर्ज हुई FIR

उत्तराखंड के हरिद्वार में तीन दिनों तक चली धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में अब FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही मामले को लेकर देश दुनिया की हस्तियां सोशल मीडिया पर लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं. साथ ही सम्मेलन से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

 

हरिद्वार. उत्तराखंड में तीन दिन तक चली धर्म संसद का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मुसिलम समुदाय को लेकर विवादित बयानबाजी और भड़काऊ भाषणों के बाद अब वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनके साथ ही अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं. ये मामला हरिद्वार कोतवाली में गुलबहार नामक युवक ने दर्ज करवाया है. अब पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

दरअसल 17 से 19 दिसम्बर को हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया गया था. इसमें कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित भाषण देने का मामला उठ रहा है. इस सम्मेलन में कई संतों के अलावा भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय भी शामिल हुए थे. इस सम्मेलन से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले ने विरोध दर्ज किया है.

 

वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर साकेत गोखले ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में एसएचओ को शिकायत दी है. उन्होंने लिखा कि 24 घंटे में आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करने पर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष वाद किया जाएगा.

About Post Author