March 26, 2025

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को बताया कि स्काउट का महत्व सनबीम स्कूल में नए सत्र 2022-23 के लिए कैलेंडर का शुभारम्भ, शिविर का हुआ समापन

IMG-20211222-WA0066

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को बताया कि स्काउट का महत्व

सनबीम स्कूल में नए सत्र 2022-23 के लिए कैलेंडर का शुभारम्भ, शिविर का हुआ समापन

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज में विद्यालय के नए सत्र 2022-23 के कैलेंडर का शुभारम्भ तथा पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन बुधवार को किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने विद्यालय के कैलेंडर का शुभारम्भ तथा स्काउट गाइड के समापन के अवसर पर बच्चों को स्काउट के महत्व के बारे बताया।

उन्होंने कहा कि जीवन में अगर सफलता हासिल करनी हो तो किसी भी व्यक्ति को लगातार 90 दिन तक निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उसके बाद उसका फल 91वें दिन निश्चित रूप से मिलता है। अपने जीवन में रोज की दिनचर्या है, जैसे सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक के बीच में जो भी कार्य हमारे द्वारा किए जाते है, उसमें समय, एकाग्रता और अनुशासन का विशेष ध्यान देना चाहिए।

विद्यालय के 11वीं की छात्रा अर्शिता और प्राची ने रामानुज की 125वीं जयंती, जो प्रत्येक वर्ष गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है, उस पर अपना विचार प्रस्तुत किया। विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह ने कैलेंडर के महत्व तथा स्काउट गाइड के अनुशासन के महत्व को बताया। इससे पूर्व चेयरमैन केपी सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रवीण सिंह, शोभा सिंह, स्मिता सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अंत में प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

About Post Author