*क्रिसमस मिलन समारोह 25 को*

*क्रिसमस मिलन समारोह 25 को*
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हार्टमन पुर मिशन में 25 दिसम्बर को ख्रिस्त मिलन समारोह 25 दिसम्बर को दोपहर बाद डेढ बजे आयोजित किया जायेगा।इस अवसर पर एक सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है।इसके निमित्त हार्टमन पुर मिशन में सुंदर झांकी का निर्माण किया जायेगा।पूरे चर्च की सजावट की जा रही है।यह जानकारी हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा दी गयी है।