राजीव राय के पक्ष में भूमिहार-ब्राह्मण लामबंद भाजपा सरकार पर मढ़ा भूमिहार समाज को अपमानित करने का आरोप

राजीव राय के पक्ष में भूमिहार-ब्राह्मण लामबंद
भाजपा सरकार पर मढ़ा भूमिहार समाज को अपमानित करने का आरोप
आईटी की छापेमारी को बताया सपा सचिव की प्रतिष्ठा धूमिल करने का कृत्य
डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन, उत्पीड़न नहीं रुका तो आंदोलन
मऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय, सचिव प्रवक्ता व घोसी लोकसभाा के पूर्व प्रत्याशी राजीव राय केेे आवास पर 18 दिसंबर को 18 घंटे तक आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी को भूमिहार समाज नेे अपनी अस्मिता से जोड़ लिया है। छापेमारी और जांच को अनावश्यक करार देतेे हुए इसका सीधा-सीधा दोष बीजेपी सरकार पर मढ़ा। कलेक्ट्रेट पर जुटे भूमिहार ब्राह्मण समाज केे लोगों ने भाजपा सरकार पर अपने समाज को अपमानित करने का आरोप लगाया। राजीव राय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कराई गई छापेमारी केेे विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। राय के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। ऐसा ना होने की दशा में तल्ख तेवर अपनाते हुए सड़क पर उतर कर आंदोलन प्रदर्शन की चेतावनी दी।
षड्यंत्र के तहत कराई गई छापेमारी
ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि राजीव राय के सहादतपुरा स्थित आवास पर 18 दिसम्बर की सुबह लगभग 7 बजे षड्यंत्र के तहत उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने हेतु इनकम टैक्स विभाग के द्वारा छापा मारा गया। भाजपा सरकार द्वारा समय-समय पर भूमिहार समाज को किसी न किसी कारण से लगातार चिन्हित करके अपमानित करने का प्रयास किया जाता रहा है। मांग किया कि सरकार द्वारा राजीव राय का उत्पीड़न बंद किया जाना चाहिए। ऐसा न होने की दशा में भूमिहार-ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने में यह रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश राय, अवध नारायण राय, संतोष राय मामा, रवि शंकर राय, सर्वेश राय, अतुल राय, शिवजी राय, रामप्रवेश राय, रामाश्रय राय, प्रभात राय, रामाश्रय राय, देव प्रकाश राय, सूरज राय, हिमांशु राय, पंडित सोनू राय, अजय राय, अवनीश राय, अजय राय, प्रवीण राय, राकेश राय, शशांक शाही, निखिल राय, जितेंद्र दूबे, सौरभ शाही, मयंक पाण्डेय, के के पाण्डेय, मनीष राय, बृजेश राय, आयुष राय, शुभम राय आदि शामिल रहे।