किनवार कीर्ति स्तम्भ सहरमाडीह के लोकार्पण समारोह को सफल बनाने हेतु हिमांशु राय ने किया क्षेत्र में सम्पर्क

किनवार कीर्ति स्तम्भ सहरमाडीह के लोकार्पण समारोह को सफल बनाने हेतु हिमांशु राय ने किया क्षेत्र में सम्पर्क
गाजीपुर। हिमांशु राय ने किनवार कीर्ति स्तंभ सहरमाहडीह भांवरकोल लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सघन जनसंपर्क किया। हिमांशु राय ने परसा, जोगा, लौवाडीह, कुंडेसर, अवथही.मुहम्मदाबाद नगर, इचौली आदि गांवों में जनसंपर्क कर अपने स्वजातीय बंधुओं को 24 दिसंबर को सहरमाहडीह भांवरकोल पहुंचने के लिए आग्रह किया। उन्होने बताया कि कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे। उन्होने कहा कि आज युवा वर्ग अपनी प्राचीन सभ्यता को भूलकर पश्चिमी सभ्यता की ओर तेजी से पलायन कर रहा है जिससे समाज में विकृतियां फैल रही हैं। भारत देश को व समाज को मजबूत बनाने के लिए हम लोगों को अपने गौरवशाली इतिहास को जानना आवश्यक है। इस अवसर पर उनके साथ वीरेंद्र राय, निर्भय राय, श्वेतांक, रुपेश राय, राहुल राय, रामजी गिरी, सर्वदेव प्रधान, अवनीश राय, अवधेश राय आदि लोग मौजूद थे।