March 26, 2025

अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसम्बर दिन सोमवार को शेरपुर में

IMG-20211222-WA0049

अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसम्बर दिन सोमवार को शेरपुर में

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव में अष्ट शहीदों के स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसम्बर दिन सोमवार सुबह 10 बजे किया गया है।
दंगल में शामिल होने देश विदेश में अपना परचम लहराने वाले कई नामचीन पहलवान भी शामिल हों रहे है। जिनके द्वारा अपना दमखम दिखाते हुये दंगल प्रतियोगिता को सफल बनाया जायेगा। आयोजक पूर्व जिला केशरी विकास राय पहलवान ने बताया कि अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन गाव के अष्ट शहीदों के स्मृति में कई वर्षों से होता चला आ रहा है और इस वर्ष भी कुश्ती दंगल की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के कोने-कोने से पहलवान आ रहे है।जो दंगल प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। यह कुश्ती प्रतियोगिता 19 अगस्त को आयोजित थी लेकिन बाढ़ और कोरोना की वजह से स्थानीय प्रशासन से अनुमति नही मिलने के कारण स्थगित कर दी गयी थी। जो अब 27 दिसम्बर को कुश्ती प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गयी है। कुश्ती प्रतियोगिता में क्षेत्र की हजारो की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर दंगल समिति के सदस्य ज्ञानेंद्र राय पहलवान,दीपक राय पहलवान, रामप्रवेश यादव पहलवान ,हीरा पहलवान, सुमन पहलवान, दामोदर राय पहलवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author