March 26, 2025

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लिए शुरु से ही अनलकी रहा है गजल होटल

IMG-20211222-WA0047

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लिए शुरु से ही अनलकी रहा है गजल होटल

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के लिए महुआबाग स्थित गजल होटल अनलकी रहा। सूत्रों की माने तो जबसे गजल होटल बना तबसे लेकर आज तक लगभग 17 वर्षो के अंदर मुख्‍तार अंसारी इस गजल होटल में न एक रात सो पाये और न ही एक कप चाय पी है। शहर के सबसे पाश इलाके में स्थित गजल होटल 2004 में बनकर तैयार हो गया था उसी समय बाहुबली मुख्‍तार अंसारी मऊ के विधायक निर्वाचित हो चुके थे और गजल होटल शुरु होते ही मऊ में दंगा हो गया और मुख्‍तार अंसारी को अपनी दूसरे मुकदमे में जमानत तोड़वाकर जेल जाना पड़ा। 29 नवंबर 2005 में भाजपा विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्‍या हो गयी। इस हत्‍याकांड में मुख्‍तार अंसारी भी मुलज्मि बनाये गये तबसे लेकर आज तक बाहुबली मुख्‍तार अंसारी जेल के सलाखों के पीछे ही हैं। कुछ बुजुर्ग मौलवियों ने बताया कि होटल के पीछे कब्रिस्‍तान है इसीलिए मुख्‍तार अंसारी को यह दुख झेलना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन के आदेश पर गजल होटल की दूसरी मंजिल ध्‍वस्‍त कर दिया गया था, अब जिला प्रशासन के आदेश पर पहली मंजिल के 17 दुकानों में ताला लगाकर सील बंद कर दिया गया है और लगभग 10 करोड़ 10 लाख की कुर्की कर दी गयी है।

About Post Author