March 26, 2025

बदमाशों ने असलहा के बल पर जनसेवा केंद्र संचालक से की लूट

IMG-20211221-WA0018

बदमाशों ने असलहा के बल पर जनसेवा केंद्र संचालक से की लूट

गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के गुलालसराय गांव में मंगलवार की दोपहर 2 बजे बाइक सवार नकाबपोश 3 बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक अनिल कुमार को तमंचे के बल पर 80 हजार रुपये लूट लिए और असलहा लहराते हुए फरार हो गए।पीड़ित अनिल कुमार ने 80 हजार रुपये लूट की तहरीर थाने में दी है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर गुलालसराय गांव में जनसेवा केंद्र संचालक अनिल कुमार अपने केंद्र पर था कि अचानक प्लसर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश केंद्र पर पहुचें, बाइक चालक बाइक पर ही बैठा गया जबकि अन्य दो बदमाश केंद्र के अंदर घुसे।उसमे से एक बदमाश अपना एटीएम कार्ड निकालकर केंद्र संचालक को दिया और 25 हजार रुपये निकालने के लिए कहा।

जब केंद्र संचालक उनके खाते में रुपये न होने की बात लुटेरों से कहा तो दोनों बदमाश पिस्टल निकालकर दोनों तरफ से केंद्र संचालक की कनपटी पर लगा दिए और काउंटर में रखा 80 हजार रुपये लूट लिए।लूट के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर गुलालसराय गांव की तरफ भाग गए।लूट की घटना के बाद आस-पास के दुकानदार सहम गए।
जनसेवा केंद्र संचालक अनिल कुमार मरदह थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव का रहने वाला है।

About Post Author