March 26, 2025

*हार्टमन इण्टर कालेज में धूमधाम से मना क्रिसमस* *क्रिसमस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर फादर वी सेवास्टियन रहे*

IMG-20211222-WA0064

*हार्टमन इण्टर कालेज में धूमधाम से मना क्रिसमस*

*क्रिसमस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर फादर वी सेवास्टियन रहे*

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में बुधवार को क्रिसमस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव साधना कला केन्द्र वाराणसी के द्वारा संचालित डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान में वाराणसी धर्म प्रान्त के बायबिल कमिशन एवं धर्म शिक्षा के निदेशक डा०फादर वी सेवास्टियन. फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर.शिक्षिका गीता.एवं छात्राओं के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा मुख्य अतिथि फादर डा० वी सेवास्टियन को पौधा.स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को शिक्षक सी डी जान द्वारा संबोधित किया गया।शिक्षक उदय कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय दिया गया।छात्र छात्राओं के द्वारा कैरल सांग.ग्रुप डांस.कौव्वाली. बधाई गीत.प्रहसन प्रस्तुत किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि फादर डा० वी सेवास्टियन ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की।विद्यालय की सुंदर व्यवस्था से प्रभावित होकर फादर फेलिक्स राज एवं सभी शिक्षकों को बधाई दी।उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रभु येशु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बधाई देते हुवे
कहा की जिसमें चाह.राह समर्पण अनुशासन भक्ति एवं संयम होता है उसे निश्चित रूप से परमात्मा का आशीष मिलता है।वह अपने जीवन में प्रगतिशील रहता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।आपने छात्र छात्राओं को सहज एवं सरल तरीके से सफलता के सूत्र की जानकारी दी।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राकेश जोसफ ने ज्ञापित किया।क्रिसमस एवं न्यू ईयर के डांस के मध्य सेंटा क्लाज का आगमन हुवा।सभी ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा सभी छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिका एवं स्टाफ को क्रिसमस की बधाई दी गयी।शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए इसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राओं की सराहना की गयी।इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर सुशील तिर्की.अनिल मिश्रा.फादर सुशील प्रकाश. दिनेश राय गुड्डू. प्रभाकरमणि त्रिपाठी.दिनेश पाठक.अजीत कुमार. राजकुमार. राजेश कुशवाहा. अजय कुमार. शुभनरायण यादव. सत्यप्रकाश. महात्मा प्रसाद.श्री राम.सत्येन्द्र पाण्डेय.स्वर्ण लता.सिस्टर हेलेन.समेत सभी शिक्षक.शिक्षिका.छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

About Post Author