March 29, 2025

मनोज राय ने किया जनसंपर्क,कहा-पूर्ण बहुमत से बनेंगी भाजपा की सरकार

IMG-20211220-WA0006

मनोज राय ने किया जनसंपर्क,कहा-पूर्ण बहुमत से बनेंगी भाजपा की सरकार

गाजीपुर। भाजपा के संभावित प्रत्याशी मनोज राय मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे है। वह लोगों से मिलकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताते हुए इसका लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। लोगों की समस्या सुनते है उसके निराकरण का आश्वासन दिया।संभावित प्रत्याशी मनोज राय ने मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सियाड़ी भांवरकोल सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों से समस्याएं सुनते हुए उसका निदान कराने का आश्वासन दिया। लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने के साथ ही तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ जरूतमंदों को मिल रहा है। जनता इस सरकार से खुश नजर आ रही है। इससे यह तय है कि इस बार भी प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनना तय है। भाजपा की सरकार बनते ही आप लोगों के सहयोग से इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करुंगा। जनसंपर्क के दौरान श्री राय के साथ दीनबंधु प्रधान, धीरू राय, नंद जी राय, विनोद राय, रवि राम, प्रवीन उपाध्याय, सोनू राम, भरत यादव, सुभाष गोड़, राजा यादव, राकेश राय, दरबारी राय, उपेन्द्र राय आदि मौजूद थे।

About Post Author