March 29, 2025

*त्रिलोचन* *किनवार कीर्ति स्तम्भ का भव्य लोकार्पण*

IMG-20211221-WA0004

*त्रिलोचन*
*किनवार कीर्ति स्तम्भ का भव्य लोकार्पण*

*त्रिलोचन किनवार कीर्ति स्तम्भ सहरमाडीह भांवरकोल जनपद गाजीपुर का भव्य लोकार्पण 24/12/2021 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे उपजाज्यपाल जम्मू कश्मीर माननीय मनोज सिन्हा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न होगा।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 श्री अनन्तानन्द सरस्वती पीठाधीश्वर राजगुरु मठ वाराणसी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू है।क्षेत्र में लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।इंजिनियर अरविंद राय के द्वारा सहरमाडीह में किनवार कीर्ति स्तम्भ स्थल पर निर्माण एवं सुन्दरीकरण कार्य कराया गया है।यह जानकारी सन्तोष कुमार राय अध्यक्ष कश्यप किनवार भू ब्राम्हण समाज उत्तर प्रदेश एवम इंजीनियर अरविंद कुमार राय संरक्षक किनवार कीर्ति स्तम्भ सहरमाडीह भांवरकोल के द्वारा दी गयी है।*

About Post Author