एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का हुआ आयोजन

एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का हुआ आयोजन
गाजीपुर। नगर के स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में सोमवार को एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन 92 बटालियन के सीओ कर्नल संतोष कुमार ने किया। कैम्प में गाजीपुर और मऊ के महाविद्यालय के 400 से अधिक कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सीओ संतोष कुमार ने कहा कि एनसीसी कैंप एक सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें कैडेट का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास किया जाता है। कैंप का उद्देश्य छात्र सैनिकों में नेतृत्व एवं टीम की भावना उत्पन्न करना है। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. विलोक सिंह ने बताया कि एनसीसी सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस है और यह विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। इस कैंप में सात दिन तक प्रशिक्षण चलेगा, जिसमें फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, राइफल की ट्रेनिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के अंत में छात्र सैनिकों द्वारा दिवंगत हुए भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना भी की गई। ट्रेनिंग में पीआई स्टाफ और बटालियन के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।