केशरिया छोड़ लाल टोपी पहन समाजवादी हुए रामइकबाल सिंह, सपाइयों में दौड़ी खुशी की लहर

केशरिया छोड़ लाल टोपी पहन समाजवादी हुए रामइकबाल सिंह, सपाइयों में दौड़ी खुशी की लहर
बलिया।भाजपा के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य फायर ब्रांड नेता राम इकबाल सिंह ने अपनी हो रही लगातार उपेक्षा से आहत होकर बीजेपी को अलविदा कहकर सोमवार को लखनऊ में सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण कर लिए। उनके सपा ज्वाइन करने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। श्री सिंह के सपा में शामिल होने पर स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं सहित उनके समर्थकों ने भी शुभकामनाएं दी है।
बता दे कि राम इकबाल सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति शुरू किए थे और राज नारायण के सानिध्य में राजनीति का ककहरा सीखने वाले राम इकबाल 1993 में भाजपा की राजनीति से जुड़ गए। मूल रूप से रसड़ा थाना क्षेत्र के मुड़ेरा निवासी श्री सिंह वर्ष 2002 में चिलकहर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधान सभा चुनाव में जीत हासिल कर विधायक बने थे। शुरू से ही बागी तेवर के श्री सिंह अपने जुझारूपन के लिए जाने जाते है। वे पूर्वांचल के नेताओ में एक अलग ही पहचान रखते है तथा ओज पूर्ण भाषणों के बदौलत उन्हें भीड़ जुटाने में महारत हासिल है।