गाजीपुर : नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

गाजीपुर : नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के माता महाकाली मंदिर पर आज नेत्र परीक्षण का कार्य आरंभ हुआ। इस कार्य में शल्य चिकित्सक डॉ ए के राय ने रोगियों को देखना आरंभ किया। यह व्यवस्था मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश द्वारा किया गया ।इसमें प्रसिद्ध समाज सेवीका मीरा राय का मुख्य योगदान रहा। सबसे पहले नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ ए के राय ने माता के मंदिर में माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रसिद्ध समाज सेवीका मीरा राय ने भी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद नेत्र परीक्षण का कार्य आरंभ हुआ। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष मंदिर प्रबंधक मुकेश द्वारा नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम होता रहा है। इस संदर्भ में इस वर्ष भी मुकेश ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर को इस विषय में पत्र लिखा था ।जिस को संज्ञान में लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डी पी सिन्हा को सूचित किया सूचित किया। इस संदर्भ में उन्होंने मां दुलेशवरी नेत्र चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉक्टर ए के राय को शिविर में जाने के लिए और नेत्र परीक्षण का आयोजन के लिए पत्र दिया। पुत्र प्राप्ति के बाद मंदिर प्रबंधक द्वारा आज शिविर का आयोजन आरंभ हुआ जिसमें नेत्र सर्जन डॉ एके राय ने 10:00 बजे से नेत्र पीड़ितों को देखना आरंभ किया इसके पूर्व चिकित्सक ने माता महाकाली मंदिर में प्रवेश कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया समाजसेविका मीरा राय ने भी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम आरंभ हुआ नेत्र परीक्षण के लिए सबसे पहले बाहर रजिस्ट्रेशन किया गया नेत्र परीक्षण के लिए लगभग 200 लोग इकट्ठे हुए लेकिन इनमें से मात्र 99 लोगों को ही पीड़ा थी जिनमें से 30 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत थी जिन्हें चिकित्सक ने एक निश्चित दिनांक देकर गाजीपुर सर्जरी के लिए बुलाया उन्होंने बताया कि नेत्र सर्जरी निशुल्क की जाएगी और साथ ही रोगियों को निशुल्क चश्मा और दवाइयां भी दी जाएगी। बताते चलें कि मंदिर के प्रबंधक द्वारा नेत्र परीक्षण का कार्य होता चला आ रहा है जिसमें समाज सेविका मीरा राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।