विश्व दिव्यांग दिवस 2021′ के अवसर पर डालिम्स गाँधीनगर की सराहनीय पहल

विश्व दिव्यांग दिवस 2021′ के अवसर पर डालिम्स गाँधीनगर की सराहनीय पहल
गाजीपुर। 3 दिसम्बर को ‘विश्व दिव्यांग दिवस 2021’ के अवसर पर गाँधीनगर स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रबंधक हर्ष राय एवं समस्त शिक्षकों ने एक नेक पहल करते हुए स्कूल मे पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों शुभम वर्मा पुत्र अरुण वर्मा एवं आस्था कुमारी पुत्री सुनील राम की एक माह की फ़ीस अपने पास से जमा करने का नेक कार्य किया। सुबह की प्रार्थना सभा में इन बच्चों को एवं वहाँ उपस्थित उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। हर्ष राय ने कहा की “यह दिन उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक करने व उन्हें समाज में समान रूप से देखे जाने के लिए और उनकी आर्थिक और समाजिक स्थिति पर गौर देने के लिए मनाया जाता है | इस दिन को मानाने का मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों के जीवन के पहलुओं पर ध्यान देने और उन्हें सुधारने का है| साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों का भी धन्यवाद दिया की वह अपने बच्चों को सभी के बराबर अवसर प्रदान कर रहे है एवं समाज को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।