गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से होगा लखनऊ दिल्ली का सफर आसान ,पर्यटन के साथ साथ रोजगार भी बढ़ेंगे

Gorakhpur Link Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद अब उत्तरी पूर्वांचल यानि गोरखपुर वाले हिस्से के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. गोरखपुर से करीब 90 किलोमीटर लम्बी एक लिंक एक्सप्रेसवे निकल रही है, जो आजमगढ में जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलेगी. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे दिसम्बर 2022 में तैयार हो जायेगा. इस सड़क से लोगों के लिए लखनऊ और दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जैतपुर गांव के पास एनएच 27 से शुरू होगा और आजमगढ़ के सालारपुर गांव के पास जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिल जायेगा.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के लोकार्पण के बाद अब उत्तरी पूर्वांचल यानि गोरखपुर (Gorakhpur) वाले हिस्से के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. गोरखपुर से करीब 90 किलोमीटर लम्बी एक लिंक एक्सप्रेसवे निकल रही है, जो आजमगढ में जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलेगी. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे दिसम्बर 2022 में तैयार हो जायेगा. इसके बाद इस सड़क से लोग और आसानी से लखनऊ और दिल्ली का सफर तय कर पायेंगे.
गोरखपुर के लोगों के पास एक बेहतरीन सड़क का विकल्प होगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जैतपुर गांव के पास एनएच 27 से शुरू होगा और आजमगढ़ के सालारपुर गांव के पास जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिल जायेगा. एक्सप्रेसवे की लंबाई 91.35 किमी है. लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा. इसकी चौड़ाई फोरलेन होगी, लेकिन इसकी संरचना सिक्स लेन की होगी. इसके एक तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड स्टैगर्ड रूप में बनाई जा रही है. इससे एक्सप्रेसवे के किनारे रहने वाले ग्रामीण आसानी से आ जा सकेंगे.
इस लिंक एक्सप्रेसवे से वो आसानी से और तेजी से दिल्ली तक का सफर कर सकेंगे. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारे विकसित किये जायेंगे. मौजूदा समय में गीडा ने चार गांवों में जमीन अधिग्रहण की तैयारी तेज की है. इसी के साथ वाणिज्यक और आवासीय प्लाट भी होगा. गीडा की वेवसाइट पर मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को अपलोड किया गया है. 27 नम्बर तक सुझाव और आपत्तियां दी जा सकती है.