बलिया डीएम पहुंचे कामेश्वर धाम कारो

बलिया(विकास राय): जिलाधिकारी बलिया हरि प्रताप शाही गुरुवार को चितबडागांव थानान्तर्गत कामेश्वर धाम कारो पहुंचकर कामेश्वर नाथ का दर्शन पूजन किया एवं पूरे कामेश्वर धाम का जायजा लिया। उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस फोर्स लगाने के लिए प्रभारी निरिक्षक चितबडागांव हरी राम मौर्य को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपने साथ आये अधिकारियों के साथ मन्दिर में पूजा अर्चना की।
कामेश्वर धाम पर महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले भक्तो के लिये प्रसाद एवं भण्डारे की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।यह भण्डारा जय बजरंग जन सेवा ट्रस्ट करकट पुर गाजीपुर प्रधान हिमांशु राय एवं उनके भ्राता एच के राय के द्वारा किया जाता है। जिलाधिकारी बलिया ने हिमांशु राय से मिल कर उनको इस कार्य के लिए साधूवाद दिया।जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने निरीक्षण के दौरान कामेश्वर धाम के रानी पोखरे और कवलेश्वर ताल को देखा और 50 लाख रुपये की लागत से कवलेश्वर पोखरे के सुन्दरीकरण कराने का निर्देश विकास खण्ड अधिकारी सोहांव को दिया।उन्होंने कहा कि यह कार्य मनरेगा से कराया जायेगा और यह कार्य इसी माह में शुरू कर दिया जाय।इसके शुभारम्भ में उन्होंने खुद भी श्रमदान करने का निश्चय लिया।
कामेश्वर धाम के प्रबन्धक रमाशंकर दास ने धाम के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा प्रसाद एवं शिवतीर्थ श्री कामेश्वरम पुस्तक भेंट की।उन्होनें कहा कि मै अब समय निकाल कर यहां आया करूंगा। इस मौके पर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, विकास खण्ड अधिकारी सोहाव.श्री भगवान यादव,अजय शुक्ला, अभिषेक राय, अमित स्वर्ण कार, देवेन्द्र सिंह देवा, विपिन बिहारी सिंह टुनटुन, कलक्टर यादव, आशीष उपाध्याय, मोती चन्द गुप्ता,विनोद यादव, विनोद गुप्ता समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।