जानिए किस कामना के लिए क्या पदार्थ एवं कौन-कौन सा फूल शिव को चढ़ाएं -आचार्य अभिषेक पंडित

आस्था:शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सबकी मनोकामना पूर्ण होती है लेकिन कुछ खास प्रयोजनों के लिए कुछ खास चीजें भगवान शिव को चढ़ानी चाहिए। जो इस प्रकार है-

◆वाहन सुख के लिए चमेली का फूल।
◆दौलतमंद बनने के लिए कमल का फूल, शंखपुष्पी या बिल्वपत्र।
◆विवाह में समस्या दूर करने के लिए बेला के फूल। इससे योग्य वर-वधू मिलते हैं।
◆पुत्र प्राप्ति के लिए धतुरे का लाल फूल वाला धतूरा शिव को चढ़ाएं। यह न मिलने पर सामान्य धतूरा ही चढ़ाएं।
◆मानसिक तनाव दूर करने के लिए शिव को शेफालिका के फूल चढ़ाएं।
◆जूही के फूल को अर्पित करने से अपार अन्न-धन की कमी नहीं होती।
◆अगस्त्य के फूल से शिव पूजा करने पर पद, सम्मान मिलता है।
◆शिव पूजा में कनेर के फूलों के अर्पण से वस्त्र-आभूषण की इच्छा पूरी होती है।
◆लंबी आयु के लिए दुर्वाओं से शिव पूजन करें।
◆सुख-शांति और मोक्ष के लिए महादेव की तुलसी के पत्तों या सफेद कमल के फूलों से पूजा करें।

इसी तरह भगवान शिव की प्रसन्नता से मनोरथ पूरे करने के लिए शिव पूजा में कई तरह के अनाज चढ़ाने का महत्व बताया गया है। इसलिए श्रद्धा और आस्था के साथ इस उपाय को भी करना न चूकें। जानिए किस अन्न के चढ़ावे से कैसी कामना पूरी होती है –
◆शिव पूजा में गेहूं से बने व्यंजन चढ़ाने पर कुंटुब की वृद्धि होती है।
◆मूंग से शिव पूजा करने पर हर सुख और ऐश्वर्य मिलता है।
◆चने की दाल अर्पित करने पर श्रेष्ठ जीवन साथी मिलता है।
कच्चे चावल अर्पित करने पर कलह से मुक्ति और शांति मिलती है।
◆तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है।
◆उड़द चढ़ाने से ग्रहदोष और खासतौर पर शनि पीड़ा शांति होती है।

About Post Author