महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरो पर

गाज़ीपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के सभी शिव मंदिरों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई एवं सजावट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व के लिए मुहम्मदाबाद के बैजलपुर स्थित सुमेश्वर नाथ महादेव महाहर धाम, लखनेश्वर डीह स्थित लखनेश्वर नाथ महादेव, करीमुद्दीनपुर स्थिति झारखण्डेय महादेव, उंचाडीह स्थित नागेश्वर नाथ महादेव, असावर स्थित अक्षयबर नाथ, पतार स्थित गंगेश्वर नाथ महादेव, लट्ठूडीह में घटेश्वर नाथ महादेव, सिद्धेश्वर नाथ महादेव कारो स्थित कामेश्वर नाथ महादेव के मंदिर पर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गयी है। लट्ठूडीह स्थित घटेश्वर नाथ महादेव के मंदिर से महाशिवरात्रि पर्व पर एक भव्य शिव वारात निकाली जायेगी। यह शिव वारात लट्ठूडीह कोकिलपुरा, दुबिंहा मोड से होकर वापस घटेश्वर नाथ महादेव के मंदिर पर वापस आयेगी ।इस वारात में भगवान शिव एवं अन्य देवी देवताओं के रूप की बहुत ही सुन्दर झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहती है।
बैंड बाजे की धुन पर सभी शिव वाराती नाचते गाते हुवे शिव बारात का हिस्सा बनेंगे। शुक्रवार को भोर से ही सभी शिवमंदिरों के कपाट शिवभक्तों के शिवार्चन के लिए खोल दिये जायेंगे। शिवरात्रि पर्व पर उंचाडीह स्थित नागेश्वर नाथ महादेव के मंदिर पर मेले का आयोजन किया जायेगा।कामेश्वर धाम कारो के प्रबन्धक रामाशंकर दास ने बताया की कामदहन भूंमि कारो में कामेश्वर नाथ महादेव के दर्शन पूजन एवम जलाभिषेक के लिए बलिया, गाजीपुर एवं अन्य जनपद से भी भारी संख्या में शिव भक्त शिवरात्रि के पावन पर्व पर पहुंचेगें। पार्किंग के लिए कामेश्वर धाम के नजदीक मैदान में ब्यवस्था की गयी है। भारी भीड़ के कारण वाहन पार्किंग से आगे नहीं आयेंगे। पूरे कामेश्वर धाम में सी सी टीवी की ब्यवस्था की गयी है।
भारी भींड को नियंत्रित करने के लिए प्रभारी निरिक्षक चितबडागांव हरेराम मौर्य ने कामेश्वर धाम जाकर प्रबन्धक रमाशंकर दास से भेंट किया और बताया कि चितबडागांव पुलिस के अलावा बाहर से भी पुरूष एवं महिला कान्स्टेबल की ब्यवस्था की गयी है। स्थानीय स्वयंसेवक एवं शिव भक्त भी लोगों को दर्शन कराने में सहयोग करेंगे।कामेश्वर धाम कारो के प्रबन्धक रामाशंकर दास ने बताया कि जय बजरंग जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से सभी शिव भक्तों के लिए प्रसाद एवम बृहद भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।भण्डारे के लिए एच के राय उनके अनुज हिमांशु राय ग्राम प्रधान करकटपुर, प्रबन्धक जय बजरंग आई टी आइ लट्ठूडीह एवं उनके सभी सहयोगी भी ब्यवस्था में लगे है। इस बारे में एच के राय ने बताया कि कामेश्वर धाम पर प्रसाद वितरण एवं भण्डारा महाशिवरात्रि के दिन समय से शुरू कर दिया जायेगा जो देर रात तक चलेगा।