पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं शहीद सम्मान पदयात्रा का सातवां चरण 22 फरवरी को

गाजीपुर(विकास राय): शहीद सम्मान एवम पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत सातवें चरण की पदयात्रा सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह के नेतृत्व में 22 फरवरी को रेवतीपुर रामलीला मैदान से सुबह दस बजे प्रारम्भ होगी।यह पदयात्रा रेवतीपुर से चलकर शहीद कर्नल एम एन राय के गांव डेढगांवा चट्टी पर पहुंचेगी।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती पर डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा दो अक्टूबर को जम्मूं से कन्याकुमारी तक के लिए शहीद सम्मान एवम पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत सायकिल यात्रा निकाली गयी थी।इस सायकिल यात्रा का समापन जनवरी 2020 में कन्याकुमारी में किया गया।उसी सायकिल यात्रा के सन्दर्भ में डाक्टर सानन्द सिंह ने गाजीपुर में भी 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने का निश्चय किया था।अब तक गाजीपुर में आयोजित 6 चरण की पद यात्रा सम्पन्न हो गयी है।इन पदयात्राओं के माध्यम से डाक्टर सानन्द सिंह जनसमूह के साथ शहीदों के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिल कर उनका हाल जानने का प्रयास करते हैं और उनको सम्मानित करने के साथ साथ उनके हर सुख दुख में सहयोग करने का भरोसा दिलाते है।डाक्टर सानन्द सिंह ने अपने शिक्षण संस्थान सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के द्वार शहीदों के बेटे बेटियों के नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए खोल दिया है।

About Post Author