जनपद स्तरीय निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का समापन

देवकली (गाजीपुर) : बीआरसी देवकली पर जनपद स्तरीय निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। उप शिक्षा निदेशक डा. राकेश सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात बच्चों का सर्वांगीण विकास करें ताकि बच्चे राष्ट्र निर्माण में योगदान कर सकें। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। जिस तरह मूर्तिकार पत्थर को तराश कर मानव का शक्ल प्रदान करता है उसी प्रकार शिक्षक तराशने का कार्य करता है। गाजीपुर जनपद को पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण में प्रथम स्थान मिला है। 19 फरवरी को होने वाली लर्निंग परीक्षा में प्रदेश में स्थान बनाना है। अपनी क्षमता व नेतृत्व का भरपूर उपयोग करें। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने कहा कि देवकली ब्लाक को शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल ब्लाक बनाना है जिसमे सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। विद्यालय में नियमित रूप से मौजूद होकर शासन की मंशा के अनुरूप पठन-पाठन करें ताकि बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। अभय चंदा, उमेश कुशवाहा, संजय, विजय, आत्मप्रकाश, संतोष यादव, दिवाकर यादव, अंगद यादव, सूर्यभान यादव आदि थे। संचालन डा. दीनानाथ सिंह यादव ने किया।