ट्रेनों में यात्रियों के सामान व मोबाइल उड़ाने वाला अंतरराज्यीय चोर मोबाइल समेत चढ़ा जीआरपी के हत्थे, गया जेल

1 min read

दिलदारनगर। डीडीयू जंक्शन पर एक शातिर चोर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसके पास से ट्रेनों में यात्रियों के चोरी किए गए दो स्मार्टफोन सहित 1900 रुपये बरामद हुए। जीआरपी डीडीयू जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने सूचना मिलने के बाद एसआई मनोज कुमार यादव, एसआई धीरज कुमार, हेकां अतुल सिंह व कांस्टेबल कौशल कुमार यादव को लेकर प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाने लगे। इस बीच प्लेटफॉर्म 1-2 के पश्चिमी छोर के पास खड़ा युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसे दौड़ाकर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो चोरी के दो मोबाइल व 1900 रूपए मिले। उसने अपना नाम सागर कुमार पुत्र शिवबालक दास निवासी मुगलपुरा छोटी बाजार थाना खाजेकलां जिला पटना बिहार बताया। बताया कि वो ट्रेनों में चोरियां करता था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!