बाढ़ से नष्ट हुई फसलों की रिपोर्ट 10 दिन में देने का लेखपालों को निर्देश

गाजीपुर। जनपद में जो भी योजनाएं संचालित होती है चाहे वो राजस्व का मामला हो या अन्य विभाग का उसके सम्यक निस्पादन हेतु यह आवश्यक होता है कि उससे सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियो के साथ बैठक कर उसके गतिशीलता के बारे मे चर्चा की जाये। इसके लिए योजनाओं की प्रत्येक बिन्दूओ पर समीक्षा कर कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। इसी क्रम में आज जनपद के समस्त राजस्व अधिकारियो/कर्मचारियों संग बैठक कर उनके कार्याे के प्रति संवाद स्थापित किया गया तथा उनके कार्याे के समक्ष आने वाले समस्यो को संज्ञान में लेते हुए समाधान की बात कही। यह बात आज जिलाधिकारी एम पी सिंह ने स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय गाजीपुर के सभागार में राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों संग बैठक करने के अपरान्त प्रेस मीडिया के समक्ष कही। उन्होने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है जो आने वाले दिनों में एक अच्छा परिणाम देगी। बैठक में उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों/लेखपालो को निर्देश दिया कि पिछले दिनो बाढ की विभिषिका के कारण जनपद की कई ग्रामो की कृषि क्षेत्र भूमि बाढ की चपेट थी जिससे वहां की फसले जलमग्न होकर नष्ट हो गयी जिसको संज्ञान लेते हुए समस्त लेखपालो को निर्देश दिया गया कि 10 दिनो के भीतर अपने-अपने क्षेत्रो को स्थलीय निरीक्षण करे तथा सर्वे कर सही रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिससे कृषको/काश्तकारो की क्षतिपूर्ती की कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार,लेखपाल एंव अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

About Post Author