हार्टमन इंटर कालेज हार्टमन पुर में बिभिन्न कार्यक्रम के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

75 वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर गाजीपुर में अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर अजय गाजीपुर चर्च के डीन द्वारा किया गया।नारा के बाद एन० सी०सी० छात्रों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। प्रार्थना नृत्य से कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए झाकी,रानी लक्ष्मीबाई लघु नाटिका, देशभक्ति गीत एवं नृत्य के कार्यक्रम का मंच द्वारा शानदार प्रस्तुती की गयी।

कार्यक्रम का संचालन अरविंद भारती के द्वारा किया गया। सी डी जान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारा देश इन 75 वर्षों में काफी तरक्की किया हैं,फिर भी बहुत कुछ कमियां है जिसको सुधारना होगा। प्रवक्ता प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने देश की आर्थिक तरक्की के लिए जाति- मजहब से दूर रहना होगा ।

अंत में फादर फेलिक्स राज ने आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं विद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी, मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग करते हुए पूर्णतः पालन किया गया। कार्यक्रम में अनिल मिश्रा.उदय कुमार. अजय कुमार. दिनेश पाठक.सत्येन्द्र पाण्डेय. राकेश जोसफ.शुभनरायण यादव. स्वर्ण लता.राजेश कुशवाहा. राजकुमार.महात्मा प्रसाद.समेत सभी शिक्षक शिक्षिका एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।