बाढ़-कटान की मार से तबाही झेल रहे पीड़ितों में राजीव राय ने बांटी राहत सामग्री

1 min read

 

मऊ जनपद के मधुबन
तहसील क्षेत्र के देवरांचल के उत्तरी छोर पर घाघरा नदी के तटवर्ती इलाके में स्थित बिन्दटोलिया गांव के रिहायशी इलाके में हो रही नदी की कटान से बेघर हुए लोगों की सपा के राष्ट्रीय सचिव व पार्टी प्रवक्ता राजीव राय ने बुधवार की सायं बाढ़ क्षेत्र में पीड़ितों की सुधि ली है। बाढ़ व कटान से पीडित बिंदटोलिया के ग्रामीणों को खैरा देवारा के प्राथमिक – विद्यालय में ठहराया गया है। विस्थापित बाढ़ व कटान पीड़ितो की मदद के लिए सपा के राष्ट्रीय सचिव उनकी सुधि लेने के लिए बिंदटोलिया गांव व खैरा प्राथमिक विद्यालय पर अस्थायी रूप से
ठहरे कटान पीड़ितों के पास पहुंचकर उनकी पीड़ा से अवगत हुए। इसके बाद उनमें राहत सामग्री व अन्य दैनिक उपयोगी सामानों का वितरण किया। राहत सामग्री में शामिल अरहर दाल, आलू, प्याज, तेल, मसाला, हल्दी, ब्रेड, बिस्किट, माचिस, नमक आदि राहत सामग्री वितरित किया। श्री राय ने कहा कि बाढ़ व कटान के रूप में प्राकृतिक आपदा की मार से जूझ रहे देवरांचल के बाढ़ पीड़ितों आदि लोगों के लिए समाजवादी पार्टी हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष व सपा के वरिष्ठ नेता दूधनाथ यादव, पार्टी के मधुबन विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रकान्त मौर्य उर्फ अप्पू मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना यादव, रमायन यादव, राजकुमार यादव, बब्लू पासवान, रमेश दूबे, हजारी सिंह, गुड्ड चैधरी, बृजेश यादव, मनोज सिंह, शैलेश पटेल समेत सपा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!