शराब एवं तमंचा के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

गाजीपुर जनपद के गहमर थाना की पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह क्षेत्र के भतौरा पुलिया के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दर्जनों शीशी देशी शराब के साथ ही तमंचा-कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त का चालान कर दिया।
एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बारा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह सुबह हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान करीब साढ़े आठ बजे भतौरा पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 180 शीशी देशी शराब के साथ ही 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया व्यक्ति बिहार बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना के न्यायपुर गांव निवासी विकास शर्मा है। पूछताछ में उसने बताया कि शराब लेकर बिहार जा रहा था। लम्बे समय से शराब तस्करी का कार्य में लिप्त है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल इम्तियाज अली, कांस्टेबल विपुल पाठक, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल अंकित सिंह और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या शामिल थे।

About Post Author