गाजीपुर जनपद के लिए आज एक ऐतिहासिक पल

 

शाम सात बजे ओमेगा सेकी मोबिलिटी और यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के संयुक्त इलेक्ट्रिक व्हीकल उत्पादन केन्द्र को स्थापित करने की सहमति

युवा जननायक एवं सामाजिक उद्यमी संजय राय शेरपुरिया एवं डा० देव मुखर्जी प्रबंध निदेशक ओमेगा सेकी मोबिलिटी के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता सिंह विधायक जमानियां.विशिष्ट अतिथि द्वय एम पी सिंह जिलाधिकारी गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डा०ओ पी सिंह एवं अतिथि विशेष श्रीमती सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर की उपस्थिति में सम्पन्न किया जायेगा।यह कार्यक्रम होटल द ग्रैंड पैलेस एन एच 29 चुंगी गाजीपुर में संध्या 7 बजे आयोजित किया जायेगा।संजय राय शेरपुरिया के द्वारा आज 100 करोड़ का पहला निवेश गाजीपुर में करा कर रोजगार का महा शंखनाद किया जायेगा।इस कार्यक्रम से जनपद के युवाओं में काफी प्रशन्नता है।एस डी जी चौपाल के एंबेसडर बनाये जाने के बाद शुक्रवार को संजय राय शेरपुरिया के गाजीपुर आगमन पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा से गाजीपुर तक जबरदस्त स्वागत किया गया।वाराणसी से गाजीपुर तक उनके काफिले में ढ़ेर सारी गाडियां नजर आई।रास्ते में जगह जगह पर लोगों ने माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर संजय राय शेरपुरिया का जोरदार स्वागत किया।

About Post Author