ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज की 28 जुलाई को मनेगी पुण्यतिथि

गाजीपुर। सिद्धपीठ के 25वें पीठाधिपति ब्रह्मलीन संत व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज की पुण्यतिथि श्रावण कृष्ण पंचमी तदनुसार 28 जुलाई बुधवार को सिद्धपीठ परिसर में परम्परागत तरीके से मनाई जाएगी। सिद्धपीठ के वर्तमान पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने बताया कि कि देश के सिद्धस्थ ब्रह्मचारी संत महामंडलेश्वर बालकृष्ण यति जी का परिनिर्वाण चतुर्मास यज्ञ पूजन के दौरान ही बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में श्रावण कृष्ण पंचमी के दिन हुआ था। जिसके तहत इस वर्ष भी चातुर्मास पूजन के दौरान पंचमी तिथि को श्री यति जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। श्रावण कृष्ण पंचमी तदनुसार 28 जुलाई बुधवार को सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित सिद्धेश्वर धाम में उनकी समाधि स्थल पर विशेष पूजन अर्चन अनुष्ठान किया जाएगा।