सरज़ू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गाँधीनगर दे रहा बीटीसी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने की निःशुल्क सुविधा

गाजीपुर। सरज़ू राय मेमोरियल डिग्री कालेज , गाँधीनगर कि तरफ़ से एक नेक पहल । एनसीटीई द्वारा संचालित बीटीसी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने की निःशुल्क सुविधा कालेज द्वारा प्रदान की जा रही है । प्रवेश फ़ॉर्म 20 जुलाई से भरा जाएगा ।सभी इक्षुक छात्र छात्राओं से अनुरोध है की इस महामारी के समय में इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाए ।प्राइमरी स्‍कूल में टीचर बनने का यह अंतिम सुनहरा अवसर एनसीटीई द्वारा दी जा रही है क्‍योंकि कोविड महामारी के चलते दो साल से एंटीग्रेटेड बीटीसी का अभी शुरुआत नही हो पाया है। एंटीग्रेटेड बीटीसी में विद्यार्थी को उत्‍तीर्ण होने में चार साल लगेंगे। एनसीआरटी दिल्‍ली ने छात्र-छात्राओं को सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए यह अंतिम अवसर दिया है। जिसमे बीटीसी प्रवेश के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन फार्म भरा जायेगा इसके बाद काउंसलिंग की जायेगी। फ़ॉर्म एवं काउंसलिंग से सम्बंधित किसी भी अन्य सहायता के लिए छात्र छात्रायें कालेज पर सम्पर्क करे । उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ।

About Post Author