” पीएम मोदी के आगमन के पूर्व नमामि गंगे ने भगवान जगन्नाथ व मां गंगा की उतारी आरती “

” पीएम मोदी के आगमन के पूर्व नमामि गंगे ने भगवान जगन्नाथ व मां गंगा की उतारी आरती ”
“मांगा आशीर्वाद योजनाएं हों फलीभूत , कोरोना का हो विनाश”
” अस्सी घाट पर की गई साफ-सफाई पीएम मोदी को समर्पित ”
पीएम मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर नमामि गंगे ने भगवान जगन्नाथ और मां गंगा की आरती उतार कर सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का आशीर्वाद मांगा । कोरोना महामारी के जड़ मूल से विनाश की गुहार लगाई । भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा जी को मिष्ठान और फल का भोग लगा कर देश के लिए खुशहाली की कामना की गई । भगवान जगन्नाथ जी की आरती के पूर्व अस्सी घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान स्वच्छता के प्रणेता पीएम मोदी को समर्पित किया । नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने गंगातट पर इधर-उधर बिखरे पड़े कूड़े कचरे को कूड़ेदान तक पहुंचाया और स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का आवाह्न किया । पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी की अपील की गई । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि जगत के नाथ की आरती उतारकर हमने देश की खुशहाली और कोरोना के सर्वनाश का आशीर्वाद मांगा है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । सभी योजनाएं फलीभूत हों । काशी वासियों को इनका भरपूर लाभ प्राप्त हो कामना की गई है । कहां थी अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान हमने हमारे मार्गदर्शक और स्वच्छता के प्रणेता आदरणीय मोदी जी को समर्पित कर स्वागत किया है ।
आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी , रश्मि साहू , सारिका गुप्ता, पुष्पलता वर्मा , विकास तिवारी, सोनू, हर्षा नथानी, भावना गुप्ता, रंजीता गुप्ता , दीपक सिंह , गौरी त्रिपाठी , सोनाली वर्मा आदि उपस्थित रहे ।