आई डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज गाजीपुर में करोना योद्धा सम्मान समारोह सम्पन्न

वैश्विक महामारी कोरोना में अपने जीवन की बाजी लगाने वाले, गाजीपुर जनपद के सभी सम्मानित चिकित्सक गण का सभी सम्मानित प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों और पुलिस कर्मी बंधुओं का शिक्षा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जुड़े हुए सभी युवाओं का अधिवक्ता समाज का स्वच्छता अभियान से जुड़े हुए सभी कर्मियों का सम्मान कॉलेज के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह के संयोजन में कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी गंगा प्रसाद सिंह के द्वारा की गयी।आए हुए अतिथियों का सम्मान युवा नेता. गाजीपुर जनपद में अपनी सेवा और समर्पण से करोना के वैश्विक महामारी में दिल जीतने वाले नौजवान आदित्य सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति उपजिलाधिकारी सैदपुर विक्रम सिंह, सीओ सदर ओजस्वी चावला .पुलिस उपाधीक्षक भुडकुड़़ा के साथ गाजीपुर का गौरव राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजेश सिंह जी रहे।

अधिवक्ता समाज से प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता कृपाशंकर सिंह, कामेश्वर सिंह, राम नगीना सिंह ,जय बजरंग ग्रुप्स आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक डाक्टर राकेश राय एवं राकेश सिंह पधारे l शिक्षा के क्षेत्र मे सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह, खालिद आमीर साहब, पीजी कॉलेज की गणित की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती प्रतिमा सिंह और उनके साथ प्रोफ़ेसर गोपाल सिंह कार्यक्रम में सम्मानित हुए।

विद्यार्थियों और शिक्षकों की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही ।
प्रेस के गाजीपुर जनपद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,प्रिंट मीडिया और विभिन्न क्षेत्रों के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
सबसे पहले गाजीपुर जनपद के उन समर्पित चिकित्सक साथियों का सम्मान हुआ, उनमें प्रमुख रूप से सिंह हॉस्पिटल गाजीपुर के निदेशक डॉ राजेश सिंह ,संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर जेएस राय, डॉ राजेश राय डॉ रजनी राय के साथ राजकीय सेवा में 100 दिन काम करने वाले सभी चिकित्सकों का सभी सिस्टर और वार्ड बॉय का मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हुए सभी बंधुओं का अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया।

उसके बाद पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी गण का सम्मान हुआ lसाथ ही प्रेस के लोगों का अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया lश
कॉलेज के शिक्षकों विद्यार्थियों और युवा नेता आदित्य सिंह की टीम के सभी साथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह और साल से किया गया ।

पारिवारिक सदस्यों की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही। उन सभी परिजनों का भी इस करोना योद्धा के रूप में हम सभी ने सम्मानित किया।स्वागत भाषण कॉलेज के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह ने किया उसके बाद वक्ताओं में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर डॉ सानंद सिंह ,भानु प्रताप सिंह ,प्रवीण सिंह ,डॉक्टर ओम प्रकाश राय ,डॉक्टर राकेश राय ,,
डिप्टी एसपी ओजस्वी चावला, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया ।


अध्यक्षीय उद्बोधन श्री गंगा प्रसाद सिंह जी ने कियाl कार्यक्रम का संचालन महाराणा प्रताप न्यास के महामंत्री और होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़े हुए प्रमुख समाजसेवी डॉ डीपी सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
डाक्टर सानंद सिंह ने कहा की आज का यह अवसर हम सभी के लिए प्रेरणा का विषय है जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही थी तो यह करोना योद्धा अपनी जान की बाजी लगाकर के भारत के लिए और अपने जनपद गाजीपुर के लिए काम कर रहे थे आज उनका सम्मान कर के सार्वजनिक रूप से उन सभी साथियों को हमने रत्न के रूप में सामाजिक मान्यता दिया।


इस तरह के अद्भुत कार्यक्रम के लिए ,आई डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज गाजीपुर के ,परिवार को हम अपनी ओर से और अपने संस्थान सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की ओर से दिल की गहराइयों से अनंत बधाई देते हैं lसभी आगन्तुकों का स्वागत युवा नेता आदित्य। सिंह के द्वारा किया गया।आभार आई डी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक आनंद सिंह के द्वारा ब्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय. अमित सिंह रघुवंशी निदेशक सत्यदेव डिग्री कालेजेज गाजीपुर.सरिता सिंह पत्नी आनंद सिंह. डा०प्रीति सिंह निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम बोरसिया गाजीपुर. राम जी गिरी.समेत सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Post Author